Sidebar Posts

BSEB JEE NEET की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

BSEB JEE NEET की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने JEE और NEET की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. यह कोचिंग उन छात्रों के लिए है जो बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके हैं और JEE और NEET की परीक्षा में बैठना चाहते हैं. 


Bseb jee neet free coaching Notification

Sites

Links

Form Apply Date

14 Aug 2023

Form Apply End Date

21 Aug 2023

Apply Now

Click Here

Fee

100rs

Admit Card Date

23 Aug 2023

Exam Date

27 Aug 2023

इस योजना में कुछ विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा (Written Test) एवं साक्षात्कार (Interview) के आधार पर भी किया जाना है। अतः इस हेतु वैसे छात्र/ छात्राएँ, जिन्हें गणित (Mathematics) विषय में न्यूनतम 80 अंक एवं विज्ञान (Science) विषय में न्यूनतम 80 अंक तथा दोनों विषयों को मिलाकर 200 अंकों में कम-से-कम 170 अंक प्राप्त हो, वे इस योजना के अंतर्गत अपनी रूचि के अनुसार इंजीनियरिंग (JEE) अथवा मेडिकल (NEET) के निःशुल्क कोचिंग में नामांकन के लिए अपना ऑनलाईन आवेदन समिति की वेबसाईट coaching.biharboardonline.com पर दिनांक 14.08.2023 के अपराह्न 05:00 बजे से 21.08.2023 की रात्रि 12:00 बजे तक समर्पित कर सकते हैं, जिसके लिए सौ (100) रूपये आवेदन शुल्क देय होगा। उक्त अवधि में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों में से Written Test हेतु विद्यार्थियों की Shortlisting की जाएगी तथा Shortlisted विद्यार्थियों का प्रवेश-पत्र (Admit Card) दिनांक 23.08.2023 को जारी किया जाएगा तथा दिनांक 27.08.2023 को रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके संबंध में विवरणी प्रवेश-पत्र में उपलब्ध रहेगा ।

JEE NEET Free Coaching 2023

जिन विद्यार्थियों का चयन 23.08.2023 को आयोजित होने वाले Written Test तथा तत्पश्चात् Interview के आधार पर किया जाएगा, उन विद्यार्थियों ने अब तक जिस स्कूल / कॉलेज में I.Sc में नामांकन कराया है वहां से इनके T.C की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी तथा T.C के पश्चात इन विद्यार्थियों का नामांकन पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना तथा छात्राओं का नामांकन बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल, बांकीपुर, पटना में ही इंटरमीडिएट (विज्ञान) की कक्षा में निःशुल्क कराया जाएगा । 4. अतः इस योजना के तहत रिक्त सीटों पर आवेदन करने हेतु इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे समिति की वेबसाईट coaching.biharboardonline.com पर दिनांक 14.08.2023 के अपराहन 05:00 बजे से 21.08.2023 की रात्रि 12:00 बजे तक आवेदन समर्पित कर सकते हैं।


आवेदन करने की प्रक्रिया :-

URL coaching.biharboardonline.com,

Step- 01 Home Page पर दिए गए Student Registration Button पर Click करें।

 Step-02 यहां पर दिए गए Instructions को ध्यानपूर्वक पढ़कर Accept करें।

Step- 03 Registration Panel पर दिए गए BSEB Unique ID अथवा Roll Code एवं Roll Number डालकर अपना Eligibility Check कर अपना Credential (User ID एवं Password) प्राप्त करें।

Step- 04 अपने Log in Credential प्राप्त कर Log in करें। फिर Form Fill-up करें।

 Step 05 अपने द्वारा भरे गए Form को Save और Preview करें।k

Step-06 Payment Button पर Click कर अपना भुगतान Reciept प्राप्त करें




FAQ Releted to BSEB JEE NEET Free Coaching Scheme


1: किसके लिए BSEB ने निःशुल्क कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया है?

Answer: BSEB ने JEE और NEET की तैयारी करने वाले बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट पास छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया है।

Question 2: आवेदन की प्रक्रिया क्या है?

Answer: आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

coaching.biharboardonline.com वेबसाइट पर जाएं।

"Student Registration" बटन पर क्लिक करें।

दी गई निर्देशिका को पढ़कर "Accept" करें।

"Registration Panel" में BSEB Unique ID या Roll Code और Roll Number डालकर अपनी पात्रता की जांच करें और Credential (User ID और Password) प्राप्त करें।

प्राप्त किए गए Credential का उपयोग करके लॉगिन करें और फॉर्म भरें।

भरे गए फॉर्म को "Save" और "Preview" करें।

"Payment" बटन पर क्लिक करके भुगतान रसीद प्राप्त करें।

Question 3: किस तारीख तक आवेदन समर्पित किए जा सकते हैं?

Answer: आवेदन समर्पित करने की आखिरी तारीख 21.08.2023 की रात्रि 12:00 बजे तक है

Question 4: किस तारीख को Written Test होगा और उसके बाद क्या होगा?

Answer: Written Test की तारीख 27.08.2023 है और इसके बाद चयनित छात्रों के लिए Interview आयोजित किया जाएगा।

Question 5: कौन-कौन से विषयों में न्यूनतम अंक आवश्यक हैं?

Answer: इस योजना के तहत, छात्रों को गणित (Mathematics) विषय में न्यूनतम 80 अंक और विज्ञान (Science) विषय में न्यूनतम 80 अंक प्राप्त होने चाहिए, और दोनों विषयों का मिलाकर 200 अंकों में कम-से-कम 170 अंक होने चाहिए।

Question 6: कौन-कौन से स्कूल में नामांकन होगा?

Answer: चयनित छात्रों का नामांकन पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना और बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल, बांकीपुर, पटना में किया जाएगा।

Question 7: आवेदन शुल्क क्या होगा?

Answer: आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे।

Post a Comment

0 Comments